आप अपने जिओ नंबर का रि*वेरीफिकेशन my Jio app द्वारा सरलतापूर्वक कैसे कर सकते हैं
महत्वपूर्ण सूचना
1.सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार, आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करना आवश्यक है| आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन इसी समय करें और अपने मोबाइल सेवाओं को बंद होने से बचाएं
2.यदि आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है तो आपके नंबर का मायजिओ ऐप पर री-वेरिफिकेशन से संबंधित मैसेज दिखाई देगा.
3. कृपया ध्यान दें आपके नंबर केरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया के समय माय जिओ ऐप में दिखाए गए सभी नंबर का चयन करें।
रि-वेरिफिकेशन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप 183 पर कॉल कर सकते हैं।
अपना जिओ नंबर की वेरिफिकेशन कैसे करें?
सबसे पहले आप अपना My jio app खोले उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी जनरेट करें।👇
यदि आपके जिओ नंबर को रि-वेरिफिकेशन की आवश्यकता हो तो आपको माय जिओ ऐप में री-वेरीफाई करने के लिए एक बैनर दिखाई देगा।। 👇
री-वेरीफाई नाउ पर टेप करे।🖕
जिन नंबर री-वेरिफिकेशन होना है वह आपके सामने आ जाएंगे। और पहले से हो सिलेक्टेड होंगे। कुछ इस प्रकार👇
अब आप प्रोसीड पर टैप करें🖕
यदी आपका यहां आधार नंबर पहले से लिखा हुआ है तो आप जेनरेट ओटीपी पर टेप करें।
यदि आपका आधार नंबर नहीं लिखा हुआ है तो कृपया अपना आधार नंबर यहां दर्ज करें।👇
आधार नंबर दर्ज करने के बाद जनरेट ओटीपी पर टैप करें🖕
आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाई पर टाइप करें👇
ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको एक अपनी फोटो खींचने होगी।
फोटो खींचने के समय निम्न बातों का ध्यान रखें।
1 अपनी तस्वीर एक सादे बैकग्राउंड के साथ खींचे देखे कि आपके कमरे में अच्छा लाइट है।
2 अपना चेहरा सीधा रखें।
3 आपका चेहरा फ़्रेम में अच्छा से सेट होना चाहिए।
अब ओपन कैमरा पर टैप करें।👉
अब आप अपने एक अच्छी मुस्कान के साथ एक फोटो ले।
इस प्रकार 👉 उसके बाद प्रोसेडं पर क्लिक करें
री वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सक्सेसफुल हो जाएगी।
री-वेरिफिकेशन सक्सेसफुल होने के बाद इस प्रकार दिखेगी🖕
यदि आपके पास आधार नहीं है या आपका नंबर आधार से लिंक नहीं है तो जिओ नंबर का रि-वेरिफिकेशन कैसे करेंगे।
मैं आपको बता दूं की आपके पास आधार कार्ड नहीं है या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप वोटर आईडी से अपना जिओ नंबर री-वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
वोटर आईडी से अपना जिओ नंबर रि-वेरिफिकेशन कैसे करें।
सबसे पहले आप अपने फोन में माय जिओ ऐप खोलें उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल नंबर डालकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें🖕
यदि आपके जिओ नंबर को रि-वेरिफिकेशन की आवश्यकता हो तो आपको माय जिओ ऐप में री-वेरीफाई करने के लिए एक बैनर दिखाई देगा।👇
रि-वेरीफाइ नाउ पर क्लिक करें🖕
जिन नंबर री-वेरिफिकेशन होना है वह आपके सामने आ जाएंगे। और पहले से हो सिलेक्टेड होंगे। कुछ इस प्रकार👇
प्रोसेड पर क्लिक करें और आगे बढ़े🖕
प्रोसेड पर क्लिक करने के बाद वेरी फाइ उज़िंग अनदर आईडी पर क्लिक करें।👇
डॉक्यूमेंट टाइप में वोटर आईडी चुने उसके बाद कैप्चर इमेज में क्लिक करें।
अपने आईडी का फ्रंट साइड का फोटो अपलोड करे।
फिर अपने आईडी का बैक साइड का फोटो अपलोड करें।👇
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप अपना जानकारी चेक करें कि आपका नाम और डेट ऑफ बर्थ सही है या नहीं अगर सही नहीं है तो एक बार आप फिर से सही से उस भर ले ।👇
प्रोस्डं पर क्लिक करे। उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएगा।🖕
एक बार आपका जिओ नंबर वेरीफाई हो जाता है तो दोबारा आपको रि-वेरिफिकेशन का मैसेज या फिर नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।
अगर आप अपने जिओ नंबर री-वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं तो आपका नंबर का सारा सर्विस बंद कर दिया जाएगा फिर आप अपना जिओ नंबर का कोई सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे इसीलिए जल्द से जल्द अपना जिओ नंबर री वेरिफिकेशन करवाएं।
मेरे दिए गए जानकारी अगर आपको अच्छा लगा हो तो मेरे वेबसाइट मैं लाइक और कमेंट जरूर करें और शेयर करें ।
धन्यवाद🙏